" किसी ने बड़े कमाल की बात कही कि गिरते है सहसवार ही मैदाने जंग में वो तिफ़्ल क्या गिरेंगे जो घुटनो के बल चलते है "
Hy Guys मेरा नाम Aryan है ,आज मै लाया हु आपके लिए एक छोटी सी कहानी। ये सच्ची कहानी आपको अंदर तक झंझोड़ देगी। आपको मजबूर कर देगी की आपके अंदर भी एक ताकत है जो आपको कभी है भी हार नहीं मानने देगी। ये कहानी इतनी कमाल की है कि आपको बार-बार inspire करेगी।
तो चलिए आज की कहानी शुरू करते है , ये कहानी है मेरिका लॉफ्टन। वो एक दिन अपने चाचा के साथ पानी भरने गई थी। वो जा ही रहे थे कि चार-पांच बदमाश अचानक से आए और उनके चाचा पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जमीन पैर गिरा दिया और पीटने लगे ,मारने लगे। और उसके चाचा खून से लतफत हो गए। इस छोटी सी बच्ची को समझ में आ गया की यहाँ से नहीं भागी तो इसकी जान भी खतरे में होगी। अपनी जान बचाने के लिए ,अपने चाचा की जान बचने के लिए कुछ और लोगो को बुलाने के लिए बच्ची वह से भागी। और जैसे ही वो भागी बदमाशों ने देख लिया और उसके चाचा को मारकर बच्ची का पीछा करने लगे। छोटी बची पूरी ताकत लगाकर भागने लगी। उन बदमाशों ने इसे भी पकड़ लिया इसे भी मारने लगे। इस बच्ची को अचानक आईडिया आया और इसने मरने का नाटक किया। बदमाशों को लगा की बची मर गई है ,और वो वहां से भागने लगे।
जब बदमाश वहां से भाग गए। बच्ची उठ खड़ी हुई और जितने जान बची थी उसी जान के साथ दौड़ने लगी। खून से लथपथ अपने शरीर को देख रही थी रो रही थी ,लेकिन भाग रही थी। जैसे-तैसे वो घर पहुंची तो घर वाले उसे जल्दी से अस्पताल ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने कहा की ओपरेशन करना होगा। चार पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद उस बच्ची की जान बचा ली गई लेकिन दोनों हथेलियां नहीं बच पाए। अब सबसे बड़ी समस्या घरवालों के सामने थी की हॉस्पिटल का खर्च कैसे दिया जाये ? दूर के रिश्तेदारों को फोन लगाया और मदत मांगी और जैसे-तैसे अस्पताल का बिल भर दिया। जब सभी घरवाले घर पहुंचे तो घर बचा ही नहीं था। जो बदमाश थे वो हमला करने के बाद इनके घर पहुंचे थे और उनके घर को जला दिया था ,सबकुछ राख हो गया था। घर वाले चिंता में थे और मेरिका के सामने एक के बाद समस्याएं आ रही थी और समझ में नहीं आ रहा था की क्या करे ? लकिन चिंता नहीं कि ,उपरवाले को कोसा तक नहीं बल्कि धन्यवाद दिया और कहा हे उपरवाले कम से कम आपने मेरी जान को तो बचा लिया। मुझे नई जिंदगी तो दे दी।
उसने 2008 में अपने गावं से अच्छे नंबरों से हाई स्कूल से परीक्षा पास की और hotel management का कोर्स किया और सेफ बन गईं। मीडिया ने इनको बड़ा सपोर्ट किया। बड़ी बड़ी होटलों में जाती है ,प्रोजेक्ट्स के लिए। और मेरिका की ये कहानी हमें सिखा रही है और वो खुद भी कह रहीं है कि उन्हें ऊपर वाले को धन्यवाद कहने का मन करता है कि उन्होंने कम से कम मुझे मौका दिया , नयी जिंदगी दी।
कभी भी वो उनको कोसती नहीं है कि उन्होंने मेरे साथ ऐसा किया। मेरिका लेफ्टन के साथ काम करने वाले बताते है की वो कभी भी किसी से हेल्प नहीं मांगती है जब बहुत जरुरी हो तो ही उनसे मदत मांगती है जैसे कभी बर्तन के ढक्कन हटाने हो क्यूंकि दोनों हथेलियां तो नहीं थी। किसी चीज का चिकना ढक्कन खोलना हो तो ही ये मदद लेती। मेरिका जैसे बहुत से हस्तियां है जो हमें inspire कर रही है की जिंदगी आपसे जो भी छीने ले लेकिन आप से आपके सपनो और हिम्मत को नहीं छीन सकती। इनसे बात एक ही बात सीखिए की कुछ कर दिखाओ ऐसा कि दुनिया करना चाहे सिर्फ तुम्हारे जैसा।
NEVER SAY NEVER
तो कैसी लगी स्टोरी हमें comments में जरूर बताएं ऐसी ही motivational stories के लिए हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब करे। go side menu.
Super Bhai Aaru
ReplyDelete