Dosto Happy Frienship Day
हंसना सेहत (Health) के लिए बहुत फायदेमंद होता है. मजेदार और फनी (Funny) 'जोक्स की खुराक' से माहौल खुशनुमा हो जाता है और मूड भी ठीक हो जाता है. आजकल की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी (Stressful life) में कुछ हंसी-ठहाके के पल किसी दवाई से कम नहीं होते. ऐसे में अगर आप लोटपोट कर देने वाले चुटकुले पढ़ लें तो आपकी आधी थकान यूं ही कम हो सकती है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं .दोस्तोंऔर दोस्ती से जुड़े मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे
friendship day joke |
तीन दोस्त बेहद कुरूप थे।
एक बार रास्ते में जाते हुए उन्हें एक परी मिल गई,
उनकी बदसूरती देख परी को दुःख पंहुचा।
परी : तुम तीनो मुझसे एक एक वर दान मांग लो।
पहले ने कहा मुझे खूबसूरत बना दो, परी ने बना दिया।
दूसरे ने भी यही कहा और परी ने उसे भी हैंडसम बना दिया।
तीसरा हंस पड़ा और उसने कहा की इन तीनो को पहले जैसा बना दो।
😂😂😂😂
friend will be friend
ट्रेन बैंगलोर से हैदराबाद की तरफ रवाना होनी थी. रात दस बजे सभी डिब्बे खचाखच भर गए.
,
हमारे दोस्त भी चढ़ तो गए,पर जब उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिली?
,
तो उन्हें एक उपाय सूझा उन्होंने “सांप, सांप, सांप,” चिल्लाना शुरू कर दिया.?
यात्री लोग डर के मारे सामान सहित उतर कर दूसरे डिब्बों में चले गए.
,
वे ठाठ से ऊपर वाली सीट पर बिस्तर लगाकर लेट गए,?
,
दिन भर के थके थे सो जल्दी ही नींद भी आ गई सवेरा हुआ,
“चाय, चाय” की आवाज पर वे उठे चाय ली? और चाय वाले
से पूछा कि कौन सा स्टेशन आया है? तो चाय वाले ने बताया, “बैंगलोर” है.
,
फिर पूछा, “बैंगलोर” से तो रात को चले थे?”?
चाय वाला बोला ,“इस डिब्बे में सांप निकल आया था
इसलिए इस डिब्बे को यहीं काट दिया था.”
😁😁😁😁
वह रे पत्नी
एक दिन सुबह-सुबह पत्नी ने पति से न्यूज़ पेपर माँगा।
पति- दुनिया कहा से कहा पहुंच गई और तुम अभी भी न्यूज़ पेपर मांग रही हो।
ये लो मेरा टैब ले लो। पत्नी ने टैब ले लिया और उसे फेंक कर कॉकरोच को मार दिया।
पति बेहोश। ... 😄😄😄😄
दारु पार्टी
दारु पार्टी के बाद पति ने पत्नी को फोन किया। और
कहा ''घर नहीं आ सकता गाडी का स्टेयरिंग , ब्रेक , गेयर सब चोरी हो गया है। ''
........
........
एक घंटे बाद फिर फोन किया -
''आ रहा हूँ वो गलती से पीछे वाली सीट पर बैठ गया था। "
😜😜😜😜😝😝
पप्पू ने रेडियो स्टेशन पैर कॉल किया और पूछा
क्या आप 93.5 FM से बोल रहे है।
FM वाला - जी हाँ
पप्पू - क्या मेरी आ वाज पूरा शहर सुन रहा है।
FM वाला - जी हाँ