"मंजिले उन्हें नहीं मिलती जो ख्वाब बड़े देखते है बल्कि उन्हें मिलती है जो अपने जिद पर अड़े होते है।"Dream it Achieve it
इस दुनिया में न जाने कितने लोग न जाने कितने सपने देखते है। कोई छोटा सपना देखता है कोई बड़ा सपना। अगर आपने भी एक बड़ा सपना देखा है और लोग आपका मजाक बना रहे है कि ये क्या सपना देख लिया तुझसे ये कभी पूरा नहीं हो पायेगा। तो ये कहानी आपके लिए है।
Hi guys मेरा नाम है Aryan और मै आज आपके लिए लेके आया हूँ एक छोटी सी कहानी जिसमे एक बच्चे के सपनो की जिद ही उसके सपनो को पूरा कर देती है। ये कहानी है एक छोटे से स्कूल पढ़ाने वाले एक प्राइमरी स्कूल टीचर की है जिन्होंने अपने स्कूल के बच्चो को कहा की आप सभी को 'My Dream' इस टॉपिक पर निबंध लिखना है। सभी बच्चों ने सोचना शुरु किया की वे क्या बनना चाहते है क्या लिखना चाहते है। उस प्राइमरी स्कूल में एक छोटा बच्चा ,एक गरीब बच्चा भी पढता था। जब उसने उसके ड्रीम के बारे में सुना तो उसे उसके जिंदगी के बारे में याद आने लगा। उसके पिता एक अमीर सेठ यहाँ नौकरी करते थे ,गाडी पोछने वाला ,सफाई करने वाला और ऐसे ही छोटे -मोटे काम। उसकी माँ नहीं थी वो उसके बचपन में ही गुजर गई थी। उसके एक मात्र सहारा उसके पापा थे।
कभी वो अपने पापा के साथ गया था की वो कहाँ काम करते हैं ?क्या काम करते है ?उसने देखा था की जिस सेठ के यहाँ वो काम करते है उनका बहुत बड़ा बांग्ला है ,बड़ी -बड़ी और महंगी- महंगी गाड़ियां है। और उसके पापा उन कारों की साफ- सफाई करते थे।वो छोटा बच्चा अपनी नन्ही आखो से एक सपना देखता था कि काश मेरे पापा भी इस कार को साफ न करे बल्कि इसके अंदर बैठे। उसे ये सब याद आ रहा था और उसने लिखना शुरू किया । कॉपी सबमिट हो गई।
अगले दिन जब सारे बच्चे क्लास में पहुंचे तो रिजल्ट अनाउंस हुआ। सारे बच्चे पास हो गए लेकिन वो बच्चा जिसने अपना कार वाला सपना लिखा था वो फ़ैल हो गया। वो रोता सा चेहरा लेकर अपने टीचर के पास गया और बोला की सर मुझसे क्या गलती हो गई ,क्या मेरा सपना आपको अच्छा नहीं लगा ?टीचर ने उसे चिल्लाना सुरु किया डाटना सुरु किया ,और कहा की बेटा तुम अपनी जो हद, अपनी जो हैसियत है उसका कोई सपना लिखो न , तुम्हारा जो एरिया है ,तुम्हारा जो दायरा है।.... तुमने देखा है कि किस परिवार में रहते हो ?क्या काम करते हो ? .. कुछ वैसा सपना लिखो।तुमने लिखा है की बहुत सारी गाड़ियां होंगी , बड़े बड़े घर होंगे। ये कभी नहीं होगा। और जिस तरह से तुम पढाई कर रहे हो ऐसा असंभव लगता है। ऐसा उसके टीचर ने कहा। उस बच्चे के आँख से आंसू आ गए। टीचर ने कहा, सुनो! एक काम और करते है आज फिर से जाना और सोचना और कल फिर से कुछ लिख कर लाना। अगर तुम लिख पाए तो मै तुम्हे पास कर दूंगा।
बच्चा घर गया और पूरी रात सोचा की क्या मेरा सपना है ? उसकी आंखो के सामने वही सपना घूमता रहा। अगले दिन स्कूल आकर उसने टीचर से कहा की सर आप मुझे चाहे तो फेल कर दीजिए लेकिन मै अपना सपना नहीं बदलूंगा। और वो बच्चा फेल हो गया।
बहुत सालों के बाद एक बड़े से हॉल में एक सक्सेसफुल पर्सन ,एक बहुत कामयाब व्यक्ति यही कहानी सुना रहा था। हजारों लोग उसकी बातों को सुन रहे थे। उसी हॉल में एक बूढ़े व्यक्ति बैठे हुए थे जिनकी आँखों से आंसू टप टप गिर रहे थे जब इसने अपनी कहानी सुनना बंद किया तो वही बूढ़े व्यक्ति स्टेज पर आये और सबसे कहा की मै ही वो टीचर हूँ जिसने अपने स्टूडेंट को ड्रीम लिखने पर डांटा था और कहा था की तेरे बस की बात नहीं है। मै गलत था मेरे स्टूडेंट ने मुझे आज गलत साबित कर दिया।
जिंदगी में अपने सपनो पर यकीन रखना शुरु कीजिये क्यूंकि जिनके सपने ऊँचे होते है वो कमाल ही करते है। साधारण से सपने देखना और उसे पूरा करना तो हर कोई करता है। कुछ बड़े सपने देखते है लकिन उसे पूरा नहीं करते है और हार मान जाते है लेकिन बड़े सपने देखकर उसे पूरा करने वाला अपने आप में स्पेशल होता है। सिर्फ ख्वाब बड़े रखने से कुछ होगा कदम भी बड़े उठाने होंगे।
तो फिर दोस्तों आप भी कर दिखाओ ऐसा की दुनिया करना चाहे तुम्हारे जैसा।
कैसी लगी कहानी हमें कमेंट में जरूर बताये।
💪💪💪🤟🤞
ReplyDeleteEk number
ReplyDeleteoh thank you bhai
Delete