इस तेजी से आगे बढ़ते डिजिटल वर्ल्ड में currency ने भी डिजिटल रूप ले लिया है। और digital currency को ही cryptocurrency कहा जाता है। जैसे बिटकॉइन ,जिसका नाम आपने बहुत सुना होगा। लकिन ये cryptocurrency क्या है ? इसे कैसे यूज़ किया जाता है ?और इससे जुड़े सारे सवाल आपको यहाँ पर मिल जाएंगे।
क्रिप्टोकोर्रेंसी |
Cryptocurrency$
Cryptocurrency एक virtual currency होती है जिसे 2009 में introduce किया गया था। और पहली most popular Cryptocurrency ही थी। ये करेंसी असली सिक्कों या नोट जैसी नहीं होती है। जिसे हम अपने हाथ में नहीं ले सकते। लकिन यह डिजिटल वॉलेट में सुरक्षित रहता है। आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैक्यूंकि ये केवल ऑनलाइन ही exist करती है बिटकॉइन से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के द्वारा होता है आप तो ये जानते होंगे की rupees ,dollar ,euro आदि करेंसी में गोवेर्मेंट का पूरा अधिकार होता है। लकिन बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकोर्रेंसी पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है इस वर्चुअल करेंसी पर government authorities जैसे की सेंट्रल बैंक या किसी देश के एजेंसीज का कोई अधिकार नही होता है। यानि बिटकॉइन traditional बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करता है। मतलब ये एक कंप्यूटर वॉलेट से दूसरे कंप्यूटर वॉलेट पर ट्रांसफर होता है ऐसा नहीं है की बिटकॉइन ही एक क्रिप्टोकोर्रेंसी है बल्कि ऐसी 5000 से भी ज्यादा cryptocurrencies है। और कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकोर्रेंसी है -Ethereum ,ripple ,litecoin ,tether, libra etc. इनमे आप इन्वेस्ट कर सकते है तथा बिटकॉइन की तरह बेंच व खरीद सकते है। हाँ ,सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिप्टोकरेन्सी बिटकॉइन ही है।और दुनिया की बहुत सी कंपनी बिटकॉइन एक्सेप्ट करने लगी है
Cryptocurrency in India
bitcoin की popularity के चलते इसका यूज़ शॉपिंग , डिलीवरी जैसे अन्य क्षेत्रों में किया जाने लगा है इंडिया में धीरे -धीरे ही सही लेकिन बिटकॉइन popularity बढ़ रही है , इंडिया में इसकी कम उपयोगिता का कारण इसका इंडिया में इसका illegal होना था क्यूंकि क्रिप्टोकोर्रेंसी को RBI द्वारा बेन कर दिया गया था। लकिन मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बेन को हटा दिया है। यानि अब इंडिया में क्रिप्टोकोर्रेंसी का यूज़ लीगल हो गया है। इसीलिए इंडिया में क्रिप्टोकोर्रेंसी की popularity बढ़ती जा रही है।
cryptocurrency in India |
Cryptocurrency to invest
इंडिया में क्रिप्टोकोर्रेंसी की कम पॉपुलैरिटी का एक कारण ये है की हमें लगता है की इन्वेस्मेंट करना ही है तो FD या mutual fund या gold में ही करना चाहिए। जो गलत तो नहीं है लेकिन नए ज़माने की इस नए करेंसी में इन्वेस्ट करने के अपने ही फायदे है। जैसे की इसमें आप आसानी से online transaction कर सकते है। इससे इंटरनेशनल transaction भी बहुत easy हो जाता है। इसकी ट्रांसेक्शन फीस भी न के बराबर होती है तथा ये transaction ज्यादा सिक्योर होती है। इस प्रकार आप इसे फायदे का इंवेस्टमेंट कह सकते है। facebook ,paypal ,amazon जैसी कम्पनी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी से जुडी हुई हैं। USA ,china ,japan और spain जैसे देशों में क्रिप्टोकोर्रेंसी यूज़र्स की संख्या सबसे अधिक है। आप को यह भी बता दे की क्रिप्टोकोर्रेंसी को यूज़ करना भी बहुत आसान होता है बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए ऐप्स उपलब्ध है
क्या आप जानते है की एक बिटकॉइन की कीमत एक लाख इंडियन रूपए होती है जिसकी वैल्यू डेली increas हो रही है लकिन इसमें उतार चढ़ाव भी होते रहते है।
आप ये याद रखे की इसमें आप को प्रॉफिट तो बहुत मिल सकता है लकिन इसमें रिस्क भी हाई होता है। इसलिए कोई भी क्रिप्टोकोर्रेंसी खरीदते समय उसमे थोड़ी रिसर्च जरूर करे ताकि उस क्रिप्टोकोर्रेंसी की पर्फोमन्स को आप अच्छी तरह से जान सकें और आपके इन्वेस्मेंट high profit और low risk हो।
IF you want to dwnload Coin Switch Kuber app to invest than click here
For more information about cryptocurrencyclick here
Thank You